March 19, 2025

आजमगढ़ में फर्जी मदरसों पर बड़ा खुलासा-

Spread the love

लखनऊ – आजमगढ़ में फर्जी मदरसों पर बड़ा खुलासा।

 

एसआईटी को कागजों पर चलते मिले 219 अनुदानित मदरसे।

 

39 मदरसों को आधुनिकीकरण योजना के तहत कर दिया सरकारी भुगतान।

 

एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी।

 

फर्जी प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा।

 

तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ तत्कालीन रजिस्टर को भी ठहराया गया दोषी।

 

2009-10 में आजमगढ़ व मिर्जापुर में बिना भौतिक सत्यापन के कई मदरसों को मान्यता व अनुदान देने का सामने आया था मामला।

 

2017 में मिली शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री ने एसआईटी से जांच कराने के दिए थे निर्देश।।