मिर्जापुर 31 मार्च लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। ऐसे में नगर पालिका, नगर पंचायत सहित तमाम विकास खंड के ग्राम सभाओं से जारी होने वाले अल्पकालीक निविदा सूचना टेंडर पर फुट स्टाप लगा हुआ है। आदर्श संहिता के चलते इस कदर के कार्यों के लिए कोई भी निविदा टेंडर नहीं जारी किया जा सकता। इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ विकास खंड से ग्राम सभाओं के लिए अल्पकालिक निविदा सूचना टेंडर को प्रकाशित कराया गया है। आज रविवार की सुबह जैसे ही वाराणसी से प्रकाशित एक समाचार पत्र में मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ विकास खंड के ग्राम ग्राम पंचायत खम्हवा, बलुआ बजाहुर, सरसों, कोठिलवां, गोबरदहां, कूबा कला, कूबा खुर्द, बरगवां, गोल्हनपुर, लहौरा, इन्द्रकुश, भेड़ी, छीतमपुर, तेन्दुआ कला, मड़फा सहित दर्जनो ग्राम सभाओं की अल्पकालिक निविदा सूचना टेंडर प्रकाशित होना देख लोग भौचक रह गये। सबसे मजेदार बात यह है कि आचार संहिता के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मिर्जापुर जनपद के विकास खंड राजगढ़ के इन ग्राम पंचायतो में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए निविदा खोलने की तिथि 6 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। लेकिन विकास खंड राजगढ़ द्वारा पूरी तरह आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए दर्जनो ग्राम पंचायत की निविदा टेंडर प्रकाशित करा दिया गया है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-