पिन्डरा वाराणसी ज्ञात हो कि आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही है मछली शहर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले विधानसभा पिन्डरा में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है सांसद द्वारा अपनी उपलब्धियों को बताते हुए पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है वर्तमान सांसद रामचरित्र निषाद ने क्या-क्या कार्य करवाए हैं उसका पूरा विवरण उक्त पुस्तिका में मौजूद है संसदीय क्षेत्र मछली शहर के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा केराकत विधानसभा मछली शहर विधानसभा जफराबाद विधानसभा पिंडरा विधानसभा विधानसभा मडियाहूं है सभी विधानसभाओं में सांसद जी द्वारा क्या कार्य कराए गए हैं जिसकी विवरण पुस्तिका में दर्ज है पुस्तिका का अध्ययन करने के बाद यह ज्ञात हुआ कि पिन्डरा विधानसभा में बाबतपुर चौराहा पिन्डरा बस स्टैंड फूलपुर बस स्टैंड पर इनके द्वारा यात्री शेड का निर्माण होना बताया जा रहा है जबकि मौके पर कोई भी यात्री शेड नहीं बना है भाजपा खुलेआम अपनी तारीफ की विकास पुस्तिका आम जनों के बीच बंटवारा है वहीं एक भाजपा के कार्यकर्ता ने अपनी नाम ना छापने की शर्त पर बताया और उक्त पुस्तिका उपलब्ध कराई
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-