*लखनऊ।*
आगामी 26 जनवरी को निकलने वाली परेड को लेकर कलेक्ट्रेट में वार्ता।
*डीएम अभिषेक प्रकाश के नेतृव में चल रही बैठक।*
तैयारियों को जानने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुलाई बैठक।
लखनऊ कमिश्नरेट , लखनऊ विकास प्राधिकरण , इस एस बी , पैरामिलिट्री, के साथ सभी विभागों से हो रही है बैठक।
*26 जनवरी को निशुल्क बाटे जायेगे 10 हजार तिरंगा झण्डे*।
डीएम अभिषेक प्रकाश करने जा रहे 26 जनवरी को अनोखी पहल।
*विकास प्राधिकरण , आवास विकास, एसीएम, राजकीय निर्माण निगम के साथ साथ अन्य विभागों से हो रही बैठक मे लिया गया फैसला।*
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-