March 18, 2025

आगरा मे हनीट्रैप का पर्दाफाश-

Spread the love

…. अब आगरा मे हनीट्रैप का पर्दाफाश

….. अब आगरा पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. हनीट्रैप चलाने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पति, पत्नी कारोबारियों को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर उसने मोटी रकम वसूलते थे. रुपए ना देने या विरोध करने पर ये लोग उनके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते थे. पति-पत्नी मिलकर अब तक कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए पति का नाम विद्याराम और पत्नी का नाम पूजा है. दोनों आरोपी हरियल कॉलोनी तमशिया बसेड़ी थाना जनपद धौलपुर राजस्थान के रहने वाले है. पुलिस ने इनके कब्जे से 16,500 रुपए नकदी बरामद की है. यह गिरोह लंबे समय से कारोबारियों को हनी ट्रैप कर अपना शिकार बना रहा था. इज्जत के डर से कोई पुलिस के पास नहीं गया. लेकिन 19 नवंबर को केशव नाम का युवक थाने पहुंचा और उसने आपबीती पुलिस को बताई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज किया और आरोपी पति, पत्नी को पकड़ने की तैयारी की.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पति विद्याराम और उसकी पत्नी पूजा मिलकर गिरोह चला रहे है. रुपेंद्र, भूपेंद्र और मनीष पहलवान भी गिरोह के सक्रिय सदस्य है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दबिश देकर पहले रुपेंद्र और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस का दबाव बढ़ा तो तीसरे आरोपी मनीष पहलवान ने 12 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
वैसे देखा जाये तो प्रतिदिन पुरे प्रदेश मे दर्जनों की संख्या मे अधेड, युवा यहाँ तक बुजुर्ग भी हनी ट्रैप हो रहे हैं।
तराई के जनपदों मे भी हनीट्रैप ने अपने पैर पसारे है.
खीरी, बहराइच, पीलीभीत आदि जनपदों के कई अधेड़ व्यापारी, युवा, और अन्य शिकार हो चुके हैं..।

*विशेष :कल शुक्रवार को हनीट्रैप विषय पर संपादक जेपी मिश्रा लाइव रहेंगे।*
*यदि आप इस विषय पर कुछ कहना चाहते है, तो 9984033851 पर व्हाट्सअप अथवा jpm2031@gmail. Com पर अपने विचार या कोई घटना साझा कर सकते हैं।