September 19, 2023

आई जी रेन्ज लखनऊ की माफियाओं गैन्गेस्टरो के खिलाफ लगातार एक्शन जारी- अजय मिश्रा

Spread the love

आई जी रेन्ज लखनऊ की माफियाओं गैन्गेस्टरो के खिलाफ लगातार एक्शन जारी

 

 

हरदोई पुलिस तथा प्रशासन द्वारा की गई गैंगस्टर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*

 

* हरदोई पुलिस के थाना बेनीगंज व थाना को0 देहात ने अनुमानित बाजार मूल्य *64 लाख* कीमत की संपत्ति को किया जब्त

 

*थाना बेनीगंज के अभियुक्त *शराब माफिया विकास गुप्ता* पुत्र बिपिन बिहारी गुप्ता निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर थाना बेनीगंज के विरुद्ध की गई संपत्ति जब्ती करण की कार्यवाही

 

 

*खाद्यान्न माफिया विजेंद्र नाथ गुप्ता* पुत्र देवी दयाल गुप्ता निवासी सराय थोक पश्चिमी कोतवाली शहर हरदोई के खिलाफ की कार्यवाही।

 

*अपराधी सुनील कुमार गुप्ता पुत्र श्री कृष्ण गुप्ता निवासी रेलवे गंज कोतवाली शहर सीतापुर रोड हरदोई की भी संपत्ति को किया गया कुर्क।

 

*हरदोई पुलिस व राजस्व टीम हरदोई द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।*