वाराणसी प्रदेश में कई जगह की गयी छापेमारी, कानपुर से IPL सट्टेबाजी गिरोह का सरगना जितेन्द्र उर्फ जीतू सहित आशीष ,सुमित ,मोहित व हिमांशु को किया गया गिरफ्तार
कानपुर से 2.75लाख रुपया नगद हुए बरामद ,5 लैपटॉप ,3 स्मार्ट टीवी ,राऊटर, वाईफाई,अडैप्टर ,कनेक्टर, 30 मोबाइल फ़ोन , 375 विदेशी मुद्रा दिरहम आदि समान बरामद
कानपुर से ही दो ऑनलाइन बेटिंग बॉक्स भी बरामद, प्रत्येक बॉक्स से से 10- 10 बुकी एक साथ ऑनलाइन करते है, बेटिंग बॉक्स मे है माइक वा स्पीकर की भी है व्यवस्थाबातचीत को रिकॉर्ड किये जाने की भी है व्यवस्था, बेटिंग विवाद की दशा मे रिकॉर्डिंग सुनाकर कर सुलझाते है मामला ।
ऑनलाइन ऐप्प ऑरेंज को लैपटॉप पर किया गया है डाउनलोड जिससे मुख्य बुक्की जीतू को पता चलता था भाव
जिससे बेटिंग बॉक्स से लगे माइक सेएनाउंस कर ऑनलाइन फोन के मध्यम से छोटे बुकी को दी जाती थी सूचना मौके से फरार अजय सिंह की फॉर्चुयनर गाडी व ,जीतू की मर्सिडीज कार भी बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर में छापेमारी के दौरान मौके से फरार सट्टेबाज अजय सिंह वाराणसी के सुंदरपुर का रहने वाला है और उसी की सरपरस्ती में वाराणसी में सट्टेबाजी का बड़ा रैकेट चल रहा था जीतू के माध्यम से बीस की संख्या मे बूकी ऑनलाइन बेटिंग का करते थे काम
रायपुर ,अजमेर ,जयपुर , मुंबई ,दिल्ली,व दुबई के बूकी से जीतू के जुडे है तार
कानपुर , लखनऊ , फतेहपुर, वाराणसी ,प्रयागराज आदि स्थानो पर जगह बदल बदल कर करते है कारोबार पकडे गये किसी भी अभियुकत के आय का नही है कोई स्थायी स्रोतबेटिंग के पैसो का हवाला के माध्यम से होता था लेन देन
सरगना जीतू द्वारा दुबई मे रहकर कई वर्षों तक किया गया है ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम
बेटिंग कारोबार के पैसे से जीतू ने मुंबई,कानपुर ,लखनऊ,फतेहपुर मे खरीदे है करोडो के मकान एस टी एफ व अधिकारी सट्टेबाजो के अन्य स्वोत्रो की जाच कर रही है
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-