December 5, 2024

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की डीएम ने की समीक्षा-

Spread the love

*आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की डीएम ने की समीक्षा*

 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विभागवार शिकायतों की विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि 31 मई को भी प्राप्त डिफाल्टर सभी शिकायतों का निस्तारण कर लिया जाए। डिफाल्टर शिकायत पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समय से किया जाए। साथ ही टाइप आख्या ही अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत को उसी दिन अपलोड कर दिया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से आईजीआरएस पोर्टल को चेक करते रहने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ. विश्राम सहित अन्य सम्बन्धित