December 3, 2024

आंगनबाड़ी की सहायिका सेविका अब करेंगीं आन्दोलन- सुशील झा

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)

===========

 

*आंगनबाड़ी की सहायिका सेविका अब करेंगीं आन्दोलन*

 

? झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में दुमका जिला के काठीकुंड में बुद्धवार को शिकारीपाड़ा, रानीश्वर एवं काठीकुंड प्रखंड की सेविका सहायिकाओं ने झामुमो के विधायक नलिन सोरेन से मिलकर सौंपा ज्ञापन ।

 

? विधायक को सौंपे गए ज्ञापन

में – –

● सेवा को स्थायीकरण करने

● पेंशन लागू करने

● सेवानिवृत्ति के बाद एकमुश्त 5 ● लाख रूपये का भुगतान के साथ पेंशन लागू करने

● सेविकाओं को महिला पर्यवेक्षक के पद पर एवः सहायिकाओं को सेविका के पद पर प्रोन्नति देने

● भविष्य निधि लागू करने आदि कई मांगों को किया गया शामिल ।

 

? ज्ञापन सौंपने के बाद सभी सेविका सहायिकाएं आगामी 25 फरवरी को अपने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का करेंगीं प्रदर्शन ।

 

? धरना प्रदर्शन के बावजूद भी सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर झारखंड राज्य की सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाएं 3 मार्च को रांची विधान सभा का करेंगीं घेराव ।

 

 

सुशील झा

(S-17F22DJP2)