*अहिरौली आँगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य का निरीक्षण*
*कार्य को प्राथमिकता देतेहुए तत्काल पूर्ण करनेके दिये निर्देश*
*सभी अधूरे भुगतान प्रशासको द्वारा पूर्ण करायें जाएँगे*
हरहुआ
स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली में निर्माणाधीन आँगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी हरहुआ धर्मेन्द्र प्रसादद्विवेदी के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह तथा एडीओ पंचायत गुलाब सिंह ने किया ।
ग्रामपंचायत के प्रशासक तथा एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने सेक्रेटरी कुमार अवनीश को निर्देशित किया कि गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
एडीओसहकारिता ने तकनीकी सहायक चैतन्य पाठक को प्रतिदिन कार्य का निरीक्षण और अनुश्रवण करने की हिदायत दी।
एडीओ पंचायत गुलाब सिंह ने बताया कि वर्तमान में अहिरौली तथा गुरवट में नवीन आँगनबाड़ी केंद्र निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।दोनों स्थानों पर कार्य तेजी से चल रहा है ।एडीओ पंचायत ने यह भी बताया कि ग्रामप्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने से ग्राम पंचायतो में चल रहे कार्य नहीं रूकेंगे।सभी अधूरे कार्य नियमानुसार पूर्ण होंगे तथा सभी भुगतान कराये जाएँगे।
निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रधानप्रतिनिधि खरपत्तू यादव, बोरिंगटेक्नीशियन अनंत अवस्थी,प्रदीप पाल, रोजगार सेविका धनमानी देवी ,तथा बड़ीसंख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
🌐🌐🌿
More Stories
हौसला बुलंद बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली
पत्रकार व उनके पुत्र और गाय को मारी गयी गोली- दीपक सिंह
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा