April 18, 2025

अस्वच्छता से जो बीमारियां फैलती उसके लिए सरकार को दोष देना उचित नहीं!हम भी खुद स्वंम जिम्मेदार?

Spread the love

*अस्वच्छता से जो बीमारियां फैलती उसके लिए सरकार को दोष देना उचित नहीं!हम भी खुद स्वंम जिम्मेदार..?*

 

 

*बिलखती है धरती,बचालो मुझे,स्वच्छ और सुंदर बना दो मुझे*

 

 

हमारे देश में स्वच्छता अभियान को काफी समय हो गया है सरकार अपनी तरफ से प्रयास भी कर रही है कि हमारे देश में साफ सफाई के मामले में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा हो!

 

पर ग्रामीण तो ग्रामीण आज कल शहरी क्षेत्रों में भी कई जगहों पर स्वच्छता के प्रति उदासीनता दिखाई देती है!

 

नगर पालिका और महानगर नगर निगम की गाड़ियां घर घर से कचरा एकत्रित कर रही हैं तब उनको सहयोग करना हमारा फर्ज है!

 

अस्वच्छता से जो बीमारियां फैलती हैं उसके लिए सरकार को दोष देना उचित नहीं है आज भी देश में करोड़ो परिवारों में शौचालय का न होना दुखद है!

 

अगर हम अपने आसपास साफ सफाई नहीं रखेंगे तो इससे हमारा ही नुकसान होगा!

आजकल पानी की कमी भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी पाई जाती है इस कारण भी क्षेत्रों में शौचालय की कमी काफी कम नजर आती है!

 

क्योंकि अगर शौचालय में पानी की सुविधा नहीं है तो फिर शौचालय में गंदगी बढ़ती है!

 

स्वच्छता अभियान एक अच्छा विचार है अगर कामयाब होता है तो हम ना जाने कितनी बीमारियों से निजात पा सकते हैं इस लिए स्वच्छता पर ध्यान दें।

 

*🙏🙏💥💥*