December 9, 2023

अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विश्वनाथगंज जनसभा-

Spread the love

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़* अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विश्वनाथगंज जनसभा।सपा कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता के शिकार हुए जिले के पत्रकार। कई पत्रकारों को लगी चोट कई के टूटे कैमरे। पत्रकारों के बैठने की गैलरी पर भी किया सपाइयों ने कब्जा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने अपनी ताकत दिखाने के चक्कर में सपाई भूल गए अनुशासन। तीन विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुलाने के बाद भी आधे से ज्यादा मैदान रहा खाली। फ्लॉप साबित हुई सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की विश्वनाथगंज में आयोजित की गई जनसभा।क्या दूसरे विधानसभा से बुलाई गई भीड़ के सहारे चुनाव जीतेंगे विश्वनाथगंज विधानसभा प्रत्यासी।