March 22, 2025

अवैध स्मैक एवं एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्तगण गिरफ्तार*

Spread the love

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 17 मार्च 2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा दो शातिर अपराधी मादक पदार्थ स्मैक मात्रा 12.5 ग्राम एवं एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना के साथ 1-दीपक उर्फ काला कौवा पुत्र अंचल डोम निवासी सूरजकुंड डोमखाना अंबेडकर नगर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 2- सनी निषाद पुत्र अशोक निषाद निवासी अमरूदबाग चकरा अव्वल राजघाट जनपद गोरखपुर को हरबर्ट बंदे के पास समय करीब10.40 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 82 एवं 83/22 धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 84/21धारा 411 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तगणों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.दीपक उर्फ काला कौवा पुत्र अंचल डोम निवासी सूरजकुंड डोमखाना अंबेडकर नगर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
2- सनी निषाद पुत्र अशोक निषाद निवासी अमरूदबाग चकरा अव्वल राजघाट जनपद गोरखपुर

*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 82/22 एवं 83/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0सं0 84/21धारा 411 भा0द0वि0 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

*बरामदगी-*
12.05 ग्राम नाजायज स्मैक व एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना रजिस्ट्रेशन नं0-UP 53 AZ 5936

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
हर्बट बंधे थाना राजघाट जनपद गोरखपुर समय 10.40 बजे ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1-उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2-का0 मंगलदीप थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3-का0 देवेन्द्र कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
4-का0 कुन्दन कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।