*थाना शंकरगढ़ पुलिस अवैध शराब तस्करी कराने वाला वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार ।*
शंकरगढ़ / प्रयागराज – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ बृजेश सिंह के कुशल नेतृत्व मे व उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह , चौकी प्रभारी नारीबारी व उनकी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा मिली खास सूचना पर भारतनगर चाकघाट बाड़र पोस्ट आफिस के पास से अवैध शराब तस्करी में लिप्त मुकदमा अपराध संख्या 036/2021धारा 60 ex एक्ट व 272/273/419/420 व मुकदमा अपराध संख्या 037/2021 व धारा 4/5 exp एक्ट का वांछित अभियुक्त श्री निवास उर्फ सिन्नू गुप्ता को थाना पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
More Stories
बलिया में रास्ते से बाइक हटाने पर दो पक्षों में मारपीट, पहुंची कई थानों की पुलिस-
विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग कर बच्ची को घायल करने का आरोपी माण्डा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार-
पत्नी को पता ही नहीं चला, हो गया है तलाक-