*चमोली पुलिस*
*अवैध शराब के विरूद्ध चमोली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।*
*कोतवाली कर्णप्रयाग, कोतवाली जोशीमठ व थाना गैरसैंण में 07 पेटी 02 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद थाना गैरसैंण द्वारा परिवहन हेतु प्रयोग में लाया गया वाहन सीज*।
*पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया* के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने क्रम में दिनांक 18.01.2022 व दिनांक 19.01.2022 को चमोली पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत 07 पेटी 02 बोतल अवैध शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्द सम्बन्धित कोतवाली/थाना पर आबकारी अधिनयम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये है।
*जिसमें क्रमशः*
*1* – कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त उड़न दस्ता टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 18-01-2022 को 01 पेटी 02 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
*नाम व पता अभियुक्तः-*
ममराज पुत्र श्री मातबर सिंह, निवासी तपोवन, जोशीमठ, जिला चमोली, उम्र 35 वर्ष।
*मु0अ0सं0:-* 04/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम।
*बरामद माल:-* 01 पेटी 02 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की मार्का अवैध शराब।
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 श्री अजीत कुमार।
2- कॉ0 महेन्द्र खनेड़ा ।
3- HG शुभाष।
4- HG विजय।
*2-* थाना गैरसैण पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK11A8254 (हुंडई कार) में चौकी मायथान क्षेत्र के कस्बा गाजियाबाद से 03 पेटी मेकडावल व्हिस्की मार्का अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर परिवहन हेतु प्रयोग में लाये गये वाहन को सीज किया गया।
*नाम पता अभियुक्तः-*
भरत सिंह पुत्र लखपत सिंह, निवासी-मायकोट घाट, चमोली उम्र 24 वर्ष।
*मु0अ0सं0:-* 05/2022, धारा 60/72आबकारी अधिनियम।
*बरामद माल:-* 03 पेटी मेकडावल व्हिस्की मार्का अवैध शराब ।
*पुलिस टीम:-*
1-उ0नि0 नितिन सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी माइथान)।
2. आरक्षी बचन सिंह।
*3-* कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 19-01-2022 को 03 पेटी सालमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
*नाम व पता अभियुक्तः-*
दीपक पुत्र श्री मदन लाल, निवासी केशवपुरम थाना आई0टी0आई तह0 काशीपुर उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष
*मु0अ0सं0:-* 09/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम।
*बरामद माल:-* 03 पेटी सोलमेट व्हिस्की अवैध शराब।
*पुलिस टीम:-*
1- का0 दान सिंह ।
2- का0 सतेन्द्र लाल
More Stories
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़-
देसी कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार-
शंकरगढ़ पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ 9 बदमाश गिरफ्तार-