*अवैध रूप से जारी है मिट्टी कटाई और ढुलाई का धंधा*
चित्रकूट। ज़िले में इनदिनों ज़मीन से लेकर मिट्टी ढुलाई तक का अवैध धंधा जमकर फलफूल रहा है। मिट्टी कटाई और ढुलाई भले सुनने में छोटी बात लगती हो लेकिन इसके पीछे कई बड़े सूरमा लाखों का अवैध रूप से बंदरबाट कर रहे हैं और ख़ाकी से लेकर राजस्व विभाग चुप्पी साधे खुली आँखों से उड़ती धूल देख रहा है। यूं तो ज़िले के विभिन्न इलाकों से अवैध मिट्टी कटाई और उसकी ढुलाई बेधड़क जारी है लेकिन शहर के बनकट निवासी संतोष कुमार ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत करते हुए कहा है कि दिन से लेकर रात तक जमकर मिट्टी कटाई कर ट्रेक्टर से खुलेआम ढुलाई की जा रही है। इनमें सभी ट्रैक्टर कृषि कार्य हेतु है बावजूद इसके ये ट्रैक्टर व्यावसायिक उपयोग में लाये जा रहे हैं साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर अधिकांशतः नाबालिक है जो बनकट गांव में दाखिल होते ही ट्रैक्टर की गति तेज कर लेते हैं और रात भर दौड़ने वाले ये ट्रैक्टर घरों को धूल से भर देते हैं। समय रहते अगर ट्रैफिक पुलिस और राजस्व के अफसर इस तरफ ध्यान नहीं देते तो किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
*रिपोर्ट अभिलाष राम चित्रकूट*
More Stories
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीस लाख पैंसठ हजार रुपये के नकली नोटों के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार- अजय मिश्रा
10 हजार के इनामी पुष्पराज का सरेंडर- अजय मिश्रा
अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने अलग अलग जगहों से 4 अभियुक्तों के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की- अभिलाष राम