October 3, 2024

अवैध भूर्ण लिंग प्रशिक्षण कराने वाला गिरोह गिरफ्तार- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ – अवैध भूर्ण लिंग प्रशिक्षण कराने वाला गिरोह गिरफ्तार। एक महिला सहित 8 लोग गिरफ्तार। प्रतिदिन 10 से 12 महिलाओ की करता था गिरोह जांच। जिसके एवज में 15 से 20 हजार की रकम लेते थे गिरोह के मेम्बर। अल्ट्रासाउंड पोर्टवेल मशीन सहित अन्य उपकरण बरामद। 84 हजार नकद, 3 कार भी बरामद। यूपी एसटीएफ ने आगरा से की गिरफ्तारी।