अवैध नौ सौ ग्राम गाँजा के साथ एक गिरफ्तार
सरायइनायत प्रयागराज।सरायइनायत की पुलिस ने लगभग एक किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के लिए रवाना किया।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने व बेचने वाले कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये निर्देश के अनुपालन में थाना सरायइनायत की पुलिस ने बीते शाम मुखबिर की हसनपुर पुलिया के पास रोड के किनारे थाना क्षेत्र से 900 ग्राम गाँजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक दयाराम अपने अन्य हमराही सिपाही के साथ थानाक्षेत्र में सुरक्षा गस्त में लगे हुए थे तभी मुखबीर की खास सूचना पर रामबाबु पुत्र स्व0प्यारेलाल निवासी इनायतपुर थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज उम्र 36 वर्ष को हसनपुर पुलिया से हिरासत में लिया सघन तलासी में उस व्यक्ति के पास नौ सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद बरामद गाँजा संघ उसे थाने लाया गया जहाँ आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आज आगे कार्यवाही की गई।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-