*अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा अवैध शस्त्र धारकों / असलहों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनोद अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री आशीष कुमार सिंह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर G.D.A. ग्राउण्ड मानबेला के पास से एक नफर अभियुक्त को समय करीब 11.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, जिसके पास जामा तलाशी में अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ ।
*नाम पता अभियुक्त-*
मो0 आरिफ पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ग्राम अहिरौली थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष
*गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-*
दिनांक-19.01.2022 समय 11.35 बजे, G.D.A. ग्राउण्ड मानबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 20/2022 धारा 3/25 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*बरामदगी–*
एक अदद अवैध असलहा 315 बोर
*गिरफ्तारी मे शामिल टीमः-*
1. उ0नि0 आशीष कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 सोनेन्द्र सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 श्याम नारायण यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4. का0 विनोद राम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-