February 9, 2025

अवैध असलहे एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*अवैध असलहे एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

 

आज दिनांक 18.01.2022 को का0 धर्मबीर सिंह व का0 संजय राजभर चौकी कौवाबाग देख भाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश संदिग्घ व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में मामूर होकर बिछिया रेलवे कालोनी में मौजूद थे कि मुखवीर की सूचना पर अभियुक्त भोला मौर्या पुत्र रामवृक्ष मौर्या निवासी गौरव नगर पी0ए0सी0 बिछिया कैम्प थाना शाहपुर गोरखपुर पकडकर जामा तलाशी लिया गया तो दाहिने तरफ कमर में एक अदद तमंचा 315 बोर रखा हुआ तथा दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 14.00 बजे पी0ए0सी0 गेट से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर में मु0अ0सं0 24/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*

भोला मौर्या पुत्र रामवृक्ष मौर्या निवासी गौरव नगर पी0ए0सी0 बिछिया कैम्प थाना शाहपुर गोरखपुर

 

*आपराधिक इतिहास–*

1. मु0अ0सं0 174/19 धारा 457,380,506 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 24/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी का विवरण-*

एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी के अधि0/कर्म0 का नाम–*

1- का. धर्मवीर सिंह थाना शाहपुर गोरखपुर ।

2- का0 संजय राजभर थाना शाहपुर गोरखपुर ।