February 2, 2025

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ , तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार- अमित कुमार प्रजापति

Spread the love

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ , तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ,भारी मात्रा में अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण किया बरामद

खागा (फतेहपुर) विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अवैध असला हो वाह असलम की फैक्ट्री की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों एवं क्षेत्राधिकारी खागा के निकट परवेज क्षण में प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शुक्ला द्वारा टीम गठित कर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दिनांक 17 जनवरी 2022 को भोर के समय भवानीपुर मोड़ के पास जंगल के बीज झाड़ियों में लुकाछिपी अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। और अवैध देसी तमंचा बनाने के उपकरण निर्मित व अर्ध निर्मित असलम के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया तथा मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर मोड़ के पास जंगल के बीच झाड़ियों में लुकाछिपी बनाए जा रहे अवैध असलहो कि मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी आनंद प्रकाश शुक्ला द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक प्रवीण यादव, अरविंद कुमार मौर्य, अखिलेश यादव, प्रवीण सिंह कांस्टेबल राजकुमार पराशर, अरविंद सिंह, ऋषि रंजन मिश्रा, प्रदीप, राहुल यादव आदि लोगों की टीम गठित कर मौके पर पहुंच गए और अवैध असलहे बनाने के उपकरण सहित मोहम्मद अली उर्फ ननका पुत्र हबीब नट, मिस्टर पुत्र अजीज व मोहम्मद छोटू पुत्र दिलदार उर्फ दिली निवासी नट डेरा निवासी खागा कोतवाली को अवैध असलहा भट्टी सहित बने अर्ध निर्मित असलहो के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बरामदगी में तीन आदत देसी तमंचा 315 बोर वाह एक आदत जिंदा कारतूस वह एक अधत मिस कारतूस वादो आदत खोखा कारतूस दो आदत 312 बोर तमंचा तीन अदर जिंदा कारतूस व दो आदत खोखा कारतूस, दो आदत अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, एक आदत अर्ध निर्मित तमंचा 312 बोर असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया गया है और उन्होंने बताया कि इनके पास से 1450 रुपए बिक्री धन नगद बरामद किया गया है। तथा उन्होंने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 193/18 की धारा 147 148 149 307 323 506 324 332 336 352 353 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।