March 19, 2025

अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा आगामी विधान सभा समान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत जनपद के अपराध एवं अपराधियो, अवैध शस्त्र, अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में व आबकारी टीम द्वारा 60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम नौसादर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

*गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समयः-*

ढाबा नौसड़, दिनांक 19.01.2022 समय 17.00 बजे

 

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पताः-*

बुद्धू साहनी पुत्र स्व0 रामरूप निवासी नौसड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर उम्र 50 वर्ष

 

*बरामदगीः-*

60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम नौसादर

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 24/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टींमः-*

1. आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी सेक्टर 02 , गोरखपुर

2. आबकारी सिपाही सर्वसी वकील सिंह सेक्टर 02, गोरखपुर ।

3. आबकारी सिपाही सुनील कुमार राय सेक्टर 02 , गोरखपुर

4. आबकारी सिपाही धर्मेन्द्र कुमार चौधरी सेक्टर 02, गोरखपुर

5. उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी नौसढ़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर

6. हे0का0 अतुल यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।

7. कां0 यादवेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर