*54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ थाना पोखरी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक 19-01-2022 को थाना पोखरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त *शंकर सिंह पुत्र श्री चंद्र सिंह, निवासी ग्राम-डुंगर प 0 वृ0 रडुवा चांदनीखाल तहसील- पोखरी, जिला चमोली उम्र 34 वर्ष* को 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पोखरी में आबकारी अधिनियम की धराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम व पता अभियुक्तः-*
शंकर सिंह पुत्र श्री चंद्र सिंह, निवासी ग्राम-डुंगर प 0 वृ0 रडुवा चांदनीखाल तहसील- पोखरी, जिला चमोली उम्र 34 वर्ष
*मु0अ0सं0:- 01/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम।*
*बरामद माल:-56 पव्वे अवैध शराब।*
*पुलिस टीम:-*
1- कानि0 125 ना0पु0 संजय कुमार
2- कानि0 47 ना0पु0 नीरज सिंह
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-