*अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त थराली पुलिस की गिरफ्त में*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया* के द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम ऍव इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया एंव क्षेत्राधिकारी महोदय कर्णप्रयाग के निर्देशन में नशे में लिप्त लोगों की सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनांक 30/12/2021 को दौराने चैंकिंग अभियुक्त *प्रमोद सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी थराली थाना थराली जिला चमोली* को 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मैकडोल व 24 हाफ बैगपाइपर व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना हाजा पर एफआईआर संख्या 22/2021धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त*
1. प्रमोद सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी थराली थाना थराली जिला चमोली
*पुलिस टीम का विवरण*
1-थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा
2-कां0 116 ना0पु0 कृष्णा
3- का0 50 ना0पु0 मनमोहन
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-