November 30, 2023

अलहदादपुर में विश्विद्यालय छात्रा रिया पांडे ने स्टार्टअप के तहत शुरू किया अपना स्वरोजगार-

Spread the love

*अलहदादपुर में विश्विद्यालय छात्रा रिया पांडे ने स्टार्टअप के तहत शुरू किया अपना स्वरोजगार*

 

*प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को साकार कर रही है रिया पांडे*

 

*फ़ैयाज़ अहमद/Jk24×7news*

 

गोरखपुर । कहते हैं कि अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है रिया पांडे के अंदर आत्मनिर्भर बनने का एक ऐसा शौक पैदा हुआ कि रिया पांडे ने आत्मनिर्भर बनने के लिए पहले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से मिले पैसे को इकट्ठा करके रिया ने घर पर ही केक बनाना शुरू किया और उस केक को डोर टू डोर ऑनलाइन के जरिए लोगों के घर पहुंचाना शुरू किया डिमांड बढ़ने पर रिया ने अपना खुद का ही एक शॉप खोल लिया जिसका आज उद्घाटन सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया इस बहादुर बेटी की प्रशंसा करते हुए सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आज गोरखपुर की बहादुर बेटी आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते हुए अपना खुद का कारोबार शुरू किया है हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। प्रदीप शुक्ला ने बताया कि बहादुर बेटी से बात करने पर पता चला कि कैसे इन्होंने अपना यह स्टार्टअप शुरू किया है। सुनकर बड़ी खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश की जनता को यही प्रेरणा दे रहे हैं की युवा स्वरोजगार को अपनाये।

रिया पांडे ने बताया कि शुरुआत में जब उसने काम शुरू किया तो सपोर्ट नहीं मिला परिवार वालों ने कहां की तुम होनहार लड़की हो यूपीएससी के जरिए आईएएस पीसीएस की तैयारी करो। लेकिन मुझे आत्मनिर्भर बनने के लिए कुछ करने की जरूरत थी और मैंने यह काम शुरू किया बाद में मम्मी का मुझे सहयोग मिला। आज करीब 12 लाख रुपए की लागत से शॉप को खोलकर बड़े पैमाने पर काम शुरू कर दिया है इसके लिए एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी बनाई है। और लड़कियों को केक बनाने की ट्रेनिंग भी दे रहे है। रिया पांडे की फ्रेंडस सिया और शिवांगी का भी बड़ा सहयोग मिला है।

रिया पांडे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की थर्ड ईयर की छात्रा है। माता अंतिका पांडेय हाउसवाइफ और पिता बिजनेसमैन है।