December 3, 2024

अयोध्या में शिक्षिका की हत्या से मचा हड़कंप-

Spread the love

अयोध्या में शिक्षिका की हत्या से मचा हड़कंप-

 

लखनऊ- अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम पुरम कॉलोनी में एक गर्भवती शिक्षिका की उनके घर में ही हत्या कर दी गई।उनके शरीर में चाकू के कई जगह पर निशान पाए गए हैं।घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए जिनकी तलाश के लिए छानबीन की जा रही है। पुलिस ने एक टीम भी बनाई है।शिक्षिका का नाम सुप्रिया वर्मा है। शिक्षिका की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।बता दें कि शिक्षिका के परिवार वाले घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे वो किसी काम से बाहर गए थे।घर लौटने पर उन्होंने सुप्रिया को खून से लथपथ पाया। आनन-फानन उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि पुलिस को CCTV फुटेज से अहम सुराग हाथ लगा है।एसपी सिटी ने बताया कि निर्माणाधीन घर में इसका शव बरामद हुआ है।

 

टीमें लगा कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सुप्रिया वर्मा बीकापुर ब्लॉक के असकरनपुर प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका थीं उनके पति भी बीकापुर ब्लॉक में अध्यापक हैं।बताया जा रहा है पति व सास मार्केट खरीददारी के लिए निकले थे ऊपर मकान पर निर्माण कार्य भी हो रहा था।उसी दौरान कोई घर में घुसा और धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया।जब पति व सास मार्केट से लौटे तो घर मे पत्नी की लाश देख घबरा गए और घायल पत्नी को दर्शननगर स्थित ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है जिसमें उसकी मौत चाकू के घाव से हुई बताई जा रही है। घटना के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। शुरुआत में लूट के इरादे से घुसे लुटेरों द्वारा हत्या की बात सामने आई लेकिन दिनदहाड़े जब मकान में काम चल रहा हो ऐसे में लुटेरों द्वारा ऐसी किसी घटना किए जाने को लेकर भी बड़ा सवाल उठ रहा है। इसलिए पुलिस घटना की तह तक पहुंचने के लिए मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों के साथ साथ घर में काम कर रहे श्रमिकों से भी पूछताछ कर रही है।मृतका की मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।