April 18, 2025

अमेरिका के केंटकी में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही, अब तक 84 लोगों की मौत-

Spread the love

अमेरिका के केंटकी में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही, अब तक 84 लोगों की मौत

 

 

 

टेनेसी. अमेरिका के केंटकी राज्य में चक्रवाती तूफान (Kentucky Tornadoes) से भारी तबाही मच गई है. इस खतरनाक तूफान से अब तक 84 लोगों के मरने की आशंका है. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या 100 के पार जा सकती है. इस तूफान की चपेट में अमेरिका (America) के कुल 6 राज्य आए हैं. सीएनएन के मुताबिक तूफान के दौरान कई फैक्ट्रियों में सैकड़ों मजदूर फंस गए. फिलहाल बचाव और राहत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशिर ने कहा है कि ये उनके राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी बवंडर है.

 

 

शुक्रवार रात को क्षेत्र में भयंकर तूफान आया और कई राज्यों में व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. उन्होंने ये भी कहा है कि बवंडर से 10 काउंटी में लोगों के मरने की आशंका है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सरकार तूफान में मारे गए लोगों की पूरी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि ये अमेरिका के इतिहास में सबसे खतरनाक तूफान था. बाइडेन ने लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी फंड जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस तूफान से 365 किलोमीटर तक बर्बादी का मंजर है.

 

 

कई फैक्ट्री में फंसे लोग

अमेरिका में आर्कन्सास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम शुक्रवार रात एक तूफान की चपेट में आ गया. इसके चलते मिडवेस्ट और दक्षिण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस प्रमुख माइक फिलबैक ने बताया कि इलिनोइस के एडवर्ड्सविले में अमेजन के एक गोदाम में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. इमारत की छत ढह गई थी और फुटबॉल के एक मैदान की दीवार गिर गई. फिलबैक ने कहा कि दो लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा सेंट लुइस के अस्पतालों में ले जाया गया.

उन्होंने कहा कि इमारत में मौजूद लगभग 30 लोगों को पहचान के लिए निकटवर्ती थाने ले जाया गया है.