*अगहन मास की अमावस्या मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुचे डीएम,एसपी*
*चित्रकूट*
जिलाधिकारी *_शेषमणि पांडेय_* तथा पुलिस अधीक्षक *_अंकित मित्तल_* ने आज अगहन मास की अमावस्या मेला को देखते हुए राम घाट, परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। उन्होंने पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग स्थल की व्यवस्थाओं आदि को देखा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए परिक्रमा मार्ग व राम घाट की लगातार साफ-सफाई जारी रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेन्द्र मोहन मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
- *रिपोर्ट अभिलाष राम चित्रकूट*
More Stories
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर निजी वाहन चालक की मौत- दीपक सिंह
हर गांव और हर शहर पहुंचेगा प्रियंका का कैलेंडर- अजय मिश्रा
प्रतापगढ़ चर्चित ज्वेलर्स लूटकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा- अजय मिश्रा