February 5, 2025

अब तक की खबर – अजय मिश्रा

Spread the love

 लखनऊ:

एफआईआर तो दर्ज हो गई लेकिन नहीं हो रही गिरफ्तारी, एसीपी पर बचाव के लग रहे आरोप राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज हुई है गम्भीर धाराओं में एफआईआर अभियुक्तों की गिरफ्तारी न हो पाने के कारण पीडिता लगातार लगा रही एसीपी सन्तोष सिंह पर आरोपियों को बचाने का आरोप मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल में भी पीडिता ने दर्ज करवाई शिकायत गोमतीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने पर पीडिता परेशान पीडिता के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद से घर में अंजान लोगों का आना-जाना शुरु हुआ-

पीडिता

पूनम मौर्य
मो0:- 7905295134

हजरतगंज

थाने में वसीम रिज़वी के खिलाफ दी गई तहरीर समाजसेविका सैय्यद ज़रीन ने दी तहरीर निजी चैनल पर डिबेट के दौरान वसीम रिज़वी ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर की थी अप्तिजनक टिप्पणी Nrc/caa का विरोध कर रही महिलाओं पर की थी अपतिजनक टिप्पणी सैय्यद ज़रीन सहित दर्जनों लोग हजरतगंज थाने पहुंचे मुकदमा दर्ज कराने हजरतगंज पुलिस ने तहरीर कॉपी लेकर सभी को लौटाया