March 25, 2024

अब तक की खबरे प्रदेश से – अजय मिश्रा

Spread the love

 दिल्लीः कल लॉकडाउन के पहले दिन 3 की मौत, लॉकडाउन के पहले दिन कोरोना से 3 मौतें, 101 नए कोरोना के मामले सामने आए, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 664, देश में अबतक कोरोना से 12 की मौत।
नई दिल्ली

जी-20 की वर्चुअल सम्मिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर जी-20 देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस सम्मिट बुलाई गई है, 20 देशों के प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए #CoronaAlert पर बैठक करेंगे.
 लखनऊ 

श्रम मंत्रालय ने एडवाइजर जारी की किसी भी सरकारी व्यक्ति या प्राइवेट नोकरी वाले व्यक्ति का वेतन नही काटा जाये चाहे वह ड्यूटी पर रहे या न रहे |
 राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने बलरामपुर अस्पताल को 50 लाख रुपये दिए।

दो वेंटीलेटर और तीन डायलिसिस मशीन के लिए दी धनराशि। कोरोना से निपटने के लिए वेंटीलेटर के लिए दी धनराशि।
मीडिया के साथियों से गुज़ारिश है कि वे अपनी अपनी गाड़ियों में कुछ खाने पीने का सामान साथ में ज़रूर रक्खें

रिपोर्टिंग के दौरान ऐसे कई दृश्य देखने को मिल रहे हैं जहां मज़दूर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर अपने अपने घरों को जा रहे हैं ।और वो भूखे प्यासे भी हैं । हम लोग उन की रिपोर्टिंग तो कर रहे हैं मगर उनकी मदद नही कर पा रहे हैं ।अगर खाने पीने का सामान जैसे बिस्किट केला बन वगैरह ही सही अगर पास में हो तो इन्हें देते रहें ।  ये असहाय हैं ।हम पत्रकार के साथ एक इंसान भी हैं । इनका दर्द देखा नही जा रहा है |
  संविदा कर्मियों के भरोसे प्रतापगढ़ में कोरोना की जंग, ओपीडी से खाली चिकित्सकों की नहीं जारी हुई सूची, इमरजेंसी के लिए रखे गए हैं सरकारी चिकित्सक, बिना मास्क,सेनोटाइजर के काम कर रहे संविदा कंर्मी, प्रतापगढ़ में संविदा डॉक्टर करेंगे कोरोना का इलाज।
  खबर ।लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा जनता से बराबर अपील की जा रही है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है पुलिस आपकी सेवा में तत्परता से खड़ी है आप पुलिस का साथ दें बिल्कुल घबराए मत खाने-पीने की सामग्री आपके घर तक पहुंचाई जाएगी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी पुलिस कमिश्नर लखनऊ मौके पर स्वयं निकलकर हर चीज को ध्यान दे रहे हैं एक सिपाही की तरह लखनऊ के कमिश्नर मैदान में है और हर चौराहे पर बराबर निगाह बनाए हुए हैं बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक बराबर ध्यान में रख रहे हैं किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए हम लोगों को भी यही चाहिए पुलिस कमिश्नर लखनऊ का सहयोग करें जिससे पुलिस का भी मनोबल बढ़ सकें ।*
 उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात चार सीनियर पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला

संजीव कुमार श्रीवास्तव ओएसडी एलडीए से एसडीएम मेरठ बनाया गया । विनय कुमार मिश्रा को एसडीएम रायबरेली बनाया गया । राम कुमार गौतम को एसडीएम चन्दौली बनाया गया । झब्बर प्रसाद चौहान सहायक निदेशक, राज संपत्ति विभाग से एसडीएम श्रावस्ती बनाया गया ।
 दिल्ली  लॉकडाउन सफल बनाने में जुटी दिल्ली पुलिस, यमुना ब्रिज पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात, नोएडा,गाजियाबाद से दिल्ली को जोड़ता है ब्रिज, हर एक गाड़ी को रोक कर पूछताछ की जा रही, अनावश्यक घूमने वाले लोगों से पूछताछ हो रही।
 Noida- DM ने एक होटल और एक बिल्डर अपार्टमेंट को किया सीज, सेक्टर 150 स्तिथ ACE Golfsire सोसाइटी में कोरोना संक्रिमत 2 मरीजो के मिलने पर सीज किया साथ ही सेक्टर 135 में स्तिथ Hotal Sandal Suit को भी सीज किया,इस होटल में कोरोना संक्रमित पेशंट के रुकने की मिली थी जानकारी
उज्जैन में सीसीए के खिलाफ धरने में शामिल महिला की मौत। इससे उस प्रदर्शन में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने पूरे इलाके को लॉकडाउन किया।
  लखनऊ: सीएम आवास पर सीएम ने समीक्षा की, कोरोना को लेकर सीएम ने समीक्षा की, मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली, प्रदेश के आला अफसर मीटिंग में मौजूद, कोरोना एक्शन प्लान को लेकर चर्चा हुई।
  लखनऊ:-

कोविड-19, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक मुख्यमंत्री कोरोना से निपटने के लिए किए गए इंतज़ाम की समीक्षा बैठक कर रहे हैं- योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास में कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक- बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया है पूरा ध्यान-