अपना प्रदेश उत्तर प्रदेश :
?मैनपुरी:- लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी से नामांकन करेंगे। मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के साथ इटावा से समाजवादी पार्टी के रथ में सवार होकर मैनपुरी के लिए निकले । इस दौरान मैनपुरी के दन्नाहर थाना क्षेत्र में हाई-वे पर निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई।
?मथुरा:- लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी सीट बरकरार रखने को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपना कल से अपना व्यापक प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में अनोखे ढंग से उनका प्रचार अभियान इन दिनों बेहद चर्चा में हैं।
?लखनऊ:- खाकी पर लगातार लग रहे दाग के बीच रविवार को एक और शर्मनाक मामला सामने आया। इस बार बाराबंकी जिले में तैनात साइबर सेल प्रभारी दारोगा अनूप कुमार यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने विश्वास ट्रेडिंग नामक कंपनी के पदाधिकारियों से 65 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़ितों ने प्रकरण की शिकायत डीजीपी ओपी सिंह से की। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।
?वाराणसी:- बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भाजपा के यूपी के अध्यक्ष व चंदौली संसदीय सीट से प्रत्याशी डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सोमवार को विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पूर्वांचल में सभी सीटों पर कब तक प्रत्याशियों का नाम सामने आ जायेगा के सवाल पर बोले की बहुत जल्द ही जानकारी मिल जायेगी। गठबंधन के सवाल पर बोले कि राहुल अभी केरल तक का रास्ता तलाश रहे हैं।
?गोरखपुर:- पड़ोसी एवं मित्र राष्ट्र नेपाल में बीती रात आए भीषण तूफान के कारण भारी तबाही मच गई। तूफान की चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो गई और करीब 612 लोगों के घायल हो गए। नेपाली प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के जुट गया है।
?गोरखपुर:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। एक अप्रैल को वह दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शाम पांच बजे आयोजित शिक्षक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। दो अप्रैल को सुबह 11 बजे नेपाल क्लब में भाजयुमो की ओर से आयोजित विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
?प्रयागराज:- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी बिंदास कार्यशैली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। करीब 28 वर्ष पहले वह यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। संबोधन के पहले ही उन्हें भूख लग गई। कुछ न मिलने पर चूड़ा और दही मंगाकर खिलाने का सुझाव दिया। एजी ब्रदरहुड के कर्मचारी नेताओं ने एक पाव चूड़ा और एक पाव दही सिविल लाइंस से मंगाया।
?प्रयागराज:- मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली विभाग को चूना लगाने वालों के खिलाफ अगले हफ्ते से बड़ा अभियान चलेगा। विभाग खराब रीडिंग देने वाले मीटरों को उतारकर उसका ब्लैक बॉक्स चेक करेगा। उससे स्पष्ट हो जाएगा कि मीटर खराब है या इसमें छेड़छाड़ की गई है। छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ता पर मुकदमा दर्ज कराकर जुर्माना वसूला जाएगा।
?प्रयागराज:- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू के खिलाफ अब विजिटर जांच नहीं होगी। राष्ट्रपति कार्यालय ने कुलपति पर लगे विभिन्न आरोपों की जांच और उन्हें जांच तक अवकाश पर भेजने संबंधी एमएचआरडी की फाइल लौटा दी है।
?प्रयागराज-: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले में जो शौचालय बन रहे हैं, उनकी ऑनलाइन फीडिंग (जीओ टैगिंग) में कर्मचारी फर्जीवाड़ा करते हैं। एडीओ (पंचायत), ग्राम सचिवों और ग्राम प्रधानों को डेमो देने के बावजूद जांच में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं।
?मेरठ:- थाना गंगानगर के सी-ब्लॉक में उप्र पुलिस के कांस्टेबल के पुत्र ने सोमवार को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर महिला अधिवक्ता व उनकी छोटी बहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महिला अधिवक्ता की मौत हो गई,जबकि छोटी बहन गंभीर है। घटना के बाद आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया।
?मेरठ:- ऐतिहासिक नौचंदी मेले का औपचारिक उद्घाटन रविवार को हो गया। पहले चंडी देवी मंदिर में चुनरी चढ़ाई गई और हवन किया गया। इसके बाद बाले मियां की मजार पर चादर चढ़ाई गई। दोनों परंपराएं कमिश्नर अनीता सी मेश्रम व डीएम अनिल ढींगरा ने निभाई। आचार संहिता की वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कोई भी जनप्रतिनिधि सम्मिलित नहीं हो सका।
?मैनपुरी:- लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से आज मुलायम सिंह यादव नामांकन दाखिल करेंगे। उनके इटावा से मैनपुरी आगमन से पहले दन्नाहार क्षेत्र में सड़क के किनारे हैंड ग्रेनेड मिलने से दहशत फैल गई है। एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है।
?आगरा:- सियासतदानों से वफा निभाने वाले मैनपुरी के मतदाताओं ने भी उनसे तब तक ही मुहब्बत दिखाई, जब तक कि वे अपने दलों के लिए वफादार रहे। एक से अधिक बार जीतने वाले दिग्गज भी जब अपने दल से बेवफा हुए तो मतदाताओं ने भी उनके साथ मोहब्बत नहीं रखी।
?आगरा:- जलेसर के खेतों में खिलते गुलाब के फूल इत्र की नगरी कन्नौज की जान है। गुलाब के फूलों की रूह से बनाए जाने वाले परफ्यूम देश- दुनिया को महका रहे हैं। यहां के घुंघरू की खनक बरबस ही अपनी ओर सबका ध्यान खींच लेती है।
?अलीगढ़:- शनिवार रात अचानक आई बारिश के साथ आंधी ने चारों ओर तबाही मचा दी। लोगों की दुकानों पर पड़े टीन सेट आदि आंधी में इधर से उधर उड़ गए। वहीं गेहंू की फसल जमीन में पूरी तरह से बिछ गई। कासिमपुर में सड़क के सहारे खड़े 11 हजार की लाइन के खंभे गिर पड़े। इससे सुमेरा फीडऱ से जुड़े दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति लगभग 22 घंटे ठप रही।
?अलीगढ़ :- बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के भाजपा में जाने की चर्चाएं चलती रहीं। रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित परशुराम सेवा संस्थान के होली मिलन समारोह में जिस तरह उन्होंने बोला कि ये धुआं ऐसे ही नहीं उठ रहा था।
?कानपुर:- चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा छह अप्रैल को है, इसी दिन से ही नवरात्र शुरू हो जाएंगे। मां जगदम्बा भक्तों पर कृपा लुटाएंगी। घरों और मंदिरों में नवरात्र को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। भारतीय ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष केए दुबे पद्मेश के मुताबिक छह अप्रैल को चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है।
?कानपुर:- पद्म विभूषण व पोखरण परमाणु परीक्षण की तैयारियों के समन्वयक रहे देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम ने आइआइटी में कहा कि ज्ञान व तकनीक के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
?बरेली:- चुनाव का एक दौर ऐसा भी था जब नेताओं का स्वागत सत्तू का शर्बत पिलाकर लोग करते थे। यह पता चला मठ की चौकी मुहल्ले में बैंड बाजे वाले रामकिशोर से। गर्मी शबाब पर थी तो बनियान पहने ही कुर्सी पर बैठकर वह ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पूछा, चुनाव का क्या माहौल है। वह तपाक से बोल पड़े कि अब क्या कोई माहौल है।
अपना देश :
?नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना शून्य हो गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर पिछले कई दिनों से जारी खींचतान सोमवार को पूरी तरह से खत्म हो गई।
?नई दिल्ली:- पिछले महीने ही इस तरह की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि इस साल गर्मी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करेगी, लेकिन अब भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक एक नई तरह की चेतावनी दे रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि तेज धूप और लू के साथ इस बार अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में ही तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है।
?मोहाली:- खरड़ स्थित ड्रग्स फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लेबोटरी में दिनदहाड़े घुसकर महिला ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी की गोली मारकर हत्या के मामले में सस्पेंस गहराता जा रहा है। हत्यारे बलविंदर सिंह ने माैके पर ही खुदकुशी कर ली, लेकिन घटना के लिए बताया जा रहा है कारण गले नहीं उतर रहा।
?चंडीगढ़:- हरियाणा में करीब एक सप्ताह तक चली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में राजनीति के तमाम रंग दिखाई दिए। लंबे स्वास्थ्य लाभ के बाद अचानक सक्रिय हुए पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई जहां अपनी गैरजाट नेता की छवि को बरकरार रखने में कामयाब रहे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद को जाटों व किसानों का बड़ा नेता साबित करने की कोशिश की।
?देहरादून:- रायवाला बाजार में पुलिस प्रशासन की लचर ट्रैफिक व्यवस्था लोगों पर भारी पड़ रही है। रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में सड़क पार कर रही एक महिला की मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप जख्मी हो गया। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है।
?कोडरमा:- डोमचांच के व्यवसायी रोहित मेहता के घर अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात कफन में लिपटा धमकी भरा पत्र फेंककर एक बार फिर सनसनी फैला दी है। कुछ महीनों में मेहता के यहां इस तरह की घटना छठी बार हुई। अपराधियों ने घर में लगे छह सीसी कैमरा में से तीन कैमरे भी तोड़ दिए, जिसका फुटेज कैद हो गया है।
?रांची:- महागठबंधन में राजद को शामिल करने को लेकर मामला सुलझ नहीं रहा है। राजद पलामू और चतरा सीट को लेकर अड़ा हुआ है। राजद को मनाने के प्रयास में रविवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर सभी घटक दलों के बड़े नेताओं की बैठक हुई, जिसमें राजद के नेता भी शामिल हुए।
?रायपुर:- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर अपने बयानों के साथ कड़ा हमला किया है। भूपेश ने सोशल मीडिया पर एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम भूपेश ने पीएम मोदी पर जमकर कटाक्ष किए हैं। भूपेश ने लिखे पत्र का मजमून यह है कि पीएम मोदी समय-समय पर अपनी पहचान अलग-अलग रूप में बताते हैं इस वजह से वो खुद अपना असली चेहरा भूल गए हैं।
?महेश्वर:- सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग सोमवार से महेश्वर में शुरू हो गई। यहां नर्मदा घाट और अहिल्या फोर्ट स्थित हेरिटेज होटल को सजाया गया है। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा, सलमान खान उनके भाई अरबाज खान सहित बड़े सिने सितारे यहां मौजूद हैं। किले के अंदर बने होटल में परंपरागत निशानियों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
?जम्मू:- लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार जोरों पर है। वादे और घोषणाएं भी हो रही हैं, लेकिन किसी भी राजनीति दलों ने आम आदमी से जुड़ी बिजली समस्या को मुद्दा नहीं बनाया है। यह सभी जानते है कि जम्मू कश्मीर में बिजली परियोजनाएं कई हैं। इसके बावजूद यहां के लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है।
?श्रीनगर:- जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी फैयाज अहमद लोन को श्रीनगर पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। फैयाज अहमद लोन जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
?ऊधमपुर:- बनिहाल में शनिवार को सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने के लिए किए गए कार आइईडी विस्फोट में जिलेटिन की छड़ों का भी इस्तेमाल किया गया था। साजिश थी कि अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सके। पुलवामा जैसा हमला दोहराने के लिए सीआरपीएफ के काफिले के वाहन को निशाना बनाया गया था।
?गंगटोक:- सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा कि अगर वे पुन: सत्ता में वापसी करते है तो व्यापारियों के समस्या व शिकायत के लिए व्यापारी बोर्ड का गठन किया जाएगा।
?सिलीगुड़ी:- राजस्थान के सीकर जिले के गांव खाटू के नरेश खाटूश्याम को पूरी दुनिया में शीश के दानी के नाम से जाना जाता है। इन्हें हारे का सहारा,लखदातार, नीले घोड़े का सवार मोर्विनंदन कहा जाता है। सिलीगुड़ी में प्रतिवर्ष श्याम प्रभु का उत्सव मनाया जाता है।
?भुवनेश्वर:- भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ओड़िशा से तीन लोकसभा एवं 11 विधानसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।
?अहमदाबाद:- आज के तेजगति से क्रियाकलाप वाली जीवन शैली में विज्ञान ने न्यूरोलोजिकल तथा अन्य बीमारियों की चिकित्सा एवं निराकरण की दिशा में प्रगति की हैं। वर्तमान समय में अनेक बीमारियों की चिकित्सा हो जाती है।
?जयपुर:- दिल्ली हाइवे पर रविवार को एक कार आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में एक दंंपति व उनके बेटे के दोस्त की मौत हो गई। वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
?जयपुर:- राजस्थान के बूंदी जिले में नवलपुरा गांव से तीन साल पहले फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस लुटेरी दुल्हन पर 4000 रूपए का ईनाम भी था। पुलिस गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन, सोनू उर्फ सोनिया उर्फ कमला ने तीन साल पहले दलाल की मदद से नवलपुरा निवासी महावीर मीणा से मोटी रकम लेकर शादी की थी।
अंतराष्ट्रीय :
?बीजिंग:-अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में चीन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चीन ने अपनी एक नई पीढ़ी के उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्णक प्रक्षेपण किया है। इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3 सी रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया। इस रॉकेट का विकास चाइना एयरोस्पेस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी कॉर्पोरेशन ने किया है।
?जुजाना:- जुजाना केप्यूटोवा, पिछले दो दिनों से हर जगह सुर्खियों में हैं। इसके पीछे वजह बेहद खास है। दरअसल, जुजाना स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति या यूं कहिए कि पहली हैड ऑफ द स्टेट हैं।
?वाशिंगटन:- मंगल ग्रह के राज खोलने की दिशा में नासा प्रतिदिन नई-नई खोज कर रहा है। नासा अब इस लाल ग्रह के अध्ययन के लिए उसके वायुमंडल में हेलीकॉप्टर उड़ाने जा रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि उन्होंने ‘मंगल हेलीकॉप्टर’ का सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया है।
?सैंटियागो:- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में दक्षिण अमेरिकी देश चिली पहुंच चुके हैं। चिली की राजधानी सैंटियागो पहुंचने पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद चिली में अपने समकक्ष सेबेस्टियन पिनेरा से मुलाकात करेंगे।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-