दिल्ली
थोक महंगाई दर में 1.55 फीसदी की तेज बढ़त
नवंबर 2020 के दौरान 1.55 फीसदी की बढ़त
खाद्य महंगाई दर इस दौरान घटी,3.94% पर आई
अक्टूबर में 6.37 फीसदी थी खाद्य महंगाई दर
सब्जियों की थोक महंगाई भी घटकर 12.24% रही
25.23 फीसदी से घटकर 12.24 फीसदी पर पहुंची.
।।प्रयागराज़।।
उप्र राजस्व परिषद में 3 न्यायिक सदस्य नियुक्त, ओम प्रकाश राय,सहदेव और अमर नाथ उपाध्याय , तीनों सदस्यों की 13 दिसम्बर को की गई नियुक्ति, परिषद में कुल पांच सदस्यों का कोरम हुआ पूरा, सरकार के स्थायी अधिवक्ता ने HC को दी जानकारी.
।।लखनऊ।।
कूड़े में युवक का शव मिलने का मामला, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, नाराज परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार, न्याय की गुहार लगा अपनी मांग पर अड़े हैं, सड़क जाम करने की चेतावनी दे रहे परिजन, परिजनों ने दोस्तों पर लगाए थे हत्या के आरोप मोहनलालगंज क्षेत्र के अतरौली का मामला.
पुलिस हुई अलर्ट।उच्चअधिकारी परिवारजनों को मनाने और प्रकरण सख़्त कार्यवाही का दे रही आश्वासन।
।। ग्रेटर नोएडा।।
यमुना विकास प्राधिकरण की बैठक हुई, प्राधिकरण 69वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न, किसानों के हित में लिए गए कई फैसले, किसानों के मुआवजे की दर बढ़ाई गई, जेवर एयरपोर्ट की तर्ज पर मिलेगा मुआवजा, किसानों की लीजबैक में मिलेगी राहत, पुराने रुके हुए लीजबैक जल्द ही किया जाएगा,लेफ्ट आउट प्लाट स्कीम फिर से लाई जाएगी.
।। दिल्ली:।।
सिंघू बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों ने पानी पीकर और फल खाकर अपना एक दिन का उपवास तोड़ा।
।।* इंटरनेट।।
*गूगल ,यूट्यूब,जीमेल,और सभी गूगल की सेवाएं ठप।
बड़ी तकनीकी खराबी से सरवर हुए डाउन भारत मे।
जीमेल, यूट्यूब देश के कई हिस्सों में डाउन ,तकनीकी कारणों से जीमेल, यूट्यूब बंद ,दुनिया के कई हिस्सों में जीमेल, यूट्यूब बंद ,करोड़ों सब्सक्राइबर्स का काम धंधा रुका.
।।प्रयागराज़।।
प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट से खबर, 19 दिसम्बर को इलाहाबाद HC रहेगा बंद, प्रधान पीठ इलाहाबाद में नहीं बैठेगी आदालत, लखनऊ खंडपीठ में भी नहीं बैठेगी अदालत, HC के दोनों पीठों को किया जाएगा सेनेटाइज , चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर ने दिया आदेश.
।। सहारनपुर।।
किसान यूनियन के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे
सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जिला मुख्यालय पहुंचे
हाथों में लाठी डंडे लेकर घंटा घर पहुंचे किसान
जनपद मुख्यालय पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस अधीक्षक जनपद मुख्यालय पर मौजूद
।। लखनऊ।।
CM योगी SGPGI 37 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कर रहे प्रतिभाग।
चिकित्सा शिक्षा,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी कार्यक्रम में मौजूद।
।। दिल्ली।।
कृषि कानून को लेकर बोले किसान नेता भानु प्रताप सिंह-MSP जिसके लिए लड़ाई चल रही है वो तो हम बनाएंगे,MSP को किसान आयोग बनाएगा,‘सरकार जो MSP बनाती रही है 72 सालों से उससे हम बर्बाद हो गए’,हमें लाभांश और लागत मूल्य नहीं मिल रहा है।
।। लख़नऊ ।।
*लखनऊ के बड़े सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के घर इनकम टैक्स का छापा*
*इनकम टैक्स की टीम ने कैलाश चंद जैन के घर और शोरूम पर मारा छापा*
*चौक के सर्राफा मार्केट में है कैलाश चंद जैन का घर व शोरूम*
चौक सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन…
*इनकम टैक्स की टीम बही खाते और बरामद माल का कर रही मिलान*
इनकम टैक्स की लखनऊ टीम अधीक्षक के अधीन कर रही छापेमारी!!
।।लखनऊ।।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए है…
कोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षकों के तबादलों से सम्बंधित दिक्कतें दूर कर जल्द सूची तैयार करने को सीएम ने कहा है…
।।*ग़ाज़ियाबाद*।।
*स्वास्थ राज्यमंत्री अतुल गर्ग के बाहर प्रदर्शन, आवास के बाहर किसान धरने पर बैठे, किसानों ने आवास पर भाकियू का गमछा बांधा, स्वास्थ्य राज्यमंत्री के आवास पर कर रहे नारेबाजी*.
।। दिल्ली।।
फिक्की की बैठक बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
कृषि क्षेत्रों में सुधारों पर फोकस किया गया-राजनाथ
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सुधार किए-राजनाथ
BJP सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखती है’
सरकार किसानों की बात सुनने के लिए तैयार रहती’
फिक्की की बैठक बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
कृषि क्षेत्रों में सुधारों पर फोकस किया गया-राजनाथ
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सुधार किए-राजनाथ
BJP सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखती है’
सरकार किसानों की बात सुनने के लिए तैयार रहती’
।।*जनपद लखनऊ*।।
*तेजतर्रार पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के कुशल नेतृत्व में डीसीपी पूर्वी एवं लखनऊ पुलिस कमिशनरेट की सर्हानिया पहल।*
*थाना आशियाना पुलिस ने सूचना प्राप्त होने के मात्र 02 घण्टे के अन्दर गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद किया गया*।
*महिला के परिवारजनों ने लखनऊ पुलिस का हृदय से जताया आभार।*
More Stories
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा
मोहान अजगैन मार्ग पर दिखा रफ्तार का कहर- अजय मिश्रा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली से मार्ग द्वारा अभी-अभी रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंचे- अजय मिश्रा