देश-दुनिया
?इस्लामाबाद: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी अदालत पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर चल रहे भ्रष्टाचार के दो मुकदमों में सोमवार को फैसला सुनाएगी। इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत के जज मुहम्मद अरशद मलिक ने पिछले हफ्ते इन मामलों की सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट और अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दोषी ठहराए जाने पर 68 वर्षीय शरीफ को 14 साल तक की जेल हो सकती है।
?वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि जेम्स मैट्टिस के स्थान पर पैट्रिक शानान कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे। मैट्टिस (68) ने ट्रंप के साथ भेदभाव का संकेत देते हुए बीते शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें फरवरी अंत तक इस पद पर रहने को कहा गया था, लेकिन अब वह एक जनवरी को यह पद छोड़ देंगे।
?वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने स्पेन में संभावित आतंकवादी हमले को लेकर अपने नागरिकों से चौकस रहने को कहा है। विदेश विभाग का कहना है कि क्रिसमस सीजन की वजह से बार्सिलोना के लास रामब्लास एवेन्यू के आसपास संभावित हमला हो सकता है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विदेश विभाग ने रविवार को ट्वीट कर यह चेतावनी जारी की।
?वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपने सैनिकों को सीरिया से हटाने का फैसला विवाद की जद में आ गया है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ मुहिम चलाने वाले वैश्विक संगठन के मुखिया और अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने ट्रंप के फैसले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मैकगर्क से पहले जिम मैटिस ने भी ट्रंप प्रशासन से हटने का फैसला किया था. इन दोनों अधिकारियों की विदाई को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
अपना देश :
?नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके दो सहयोगी अगले महीने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय कंपनियों के 100 से ज्यादा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (chief executive officers) भी हिस्सा लेंगे.
?चंडीगढ़ : घने कोहरे के चलते हरियाणा के झज्जर में नेशनल हाईवे पर करीब 10 से 12 वाहन आपस में टकरा गए। इस टकराव में 8 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोग घायल हो गए। इस समय बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई लोग रोहतक पीजीआई रेफर किए जा चुके हैं। हादसा हाईवे पर बादली फ्लाइओवर पर हुआ।
?नई दिल्ली: इंडोनेशिया की सुंदा खाड़ी में सुनामी की भयंकर तबाही से मरने वालों की संख्या सोमवार तक 281 पहुंच गई है, जबकि 1000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं तकरीबन 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अब भारत ने भी इंडोनेशिया को इस दुख की घड़ी में मदद की पेशकश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के बाद आई सुनामी से हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों को संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना। भारत अपने नौवहन पड़ोसी और मित्र की राहत कार्य में सहायता के लिए तैयार है।”
?सबरीमाला: मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंची 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं के रास्ते को भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक दिया। दोनों महिलाएं मंदिर की पहाड़ी से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर थी जब उन्हें रोक दिया गया। दोनों महिलाओं को पुलिस की टीम बाहर निकाल रही है। पुलिस ने पंबा बेस कैंप से और पुलिसबलों को बुलाया है क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को घेर लिया है।
?जम्मू: श्रीनगर हाईवे पर सोमवार तड़के एक निजी बस में सवार आईटीबीपी के जवान श्रीनगर से जम्मू जा रहे थे इस दौरान उनकी बस खाई में गिर गई। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों द्वारा बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। दर्जनों आईटीबीपी के जवान गंभीर रूप से घायल हैं मौके पर भारी फोर्स बचाव कार्य में जुटी हुई है।
?कोलकाता : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आगामी आम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर क्षेत्रीय दलों को मिलाकर तीसरे मोर्चे के गठन पर जोर दिया है। इस संबंध में उन्होंने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख केसीआर सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से भी मिलेंगे।
अपना प्रदेश :
?हरदोई: मालगाड़ी डिरेल होने का मामला, हरदोई रूट हुआ चालू, लखनऊ दिल्ली रूट हुआ शुरू, पहले डाउन रूट फिर अप रूट भी किया गया शुरू, अधिकारियों ने ली चैन की सांस, 36 घण्टे के अधिक वक़्त से बंद था आवागमन, सेना के सहयोग के बाद शुरू हो सका रूट
?प्रयागराज: स्कूटी से घर जा रही युवती को मारी गयी गोली, पैर में गोली लगने से घायल युवती को, पुलिस ने एसआरएन हॉस्पिटल में कराया भर्ती, बाइक सवार हमलावर गोली मारकर हुए फरार, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की घटना
?मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, बदमाश का नाम सनी, थाना नौचंदी क्षेत्र में हुई मुठभेड़
?एटा: बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोग गम्भीर झुलसे, 4 वर्ष का मासूम बच्चा जलकर हुआ खाक, 4 लड़कियों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने आगरा किया रेफर, जैथरा थाना क्षेत्र के काशीराम आवासिय कालोनी का मामला
?गोंडा: अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार ठोकर ,दो की मौके पर मौत 1 अन्य घायल, घायल का नजदीकी अस्पताल में चल रहा है इलाज, थाना खरगूपुर क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग की घटना, पुलिस शव को लेकर कब्जे में लेकर जांच में जुटी
?लखनऊ: शिक्षक भर्ती के लिए 4 लाख45 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69000, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए 445790 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
?संभल: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, बाइक सवार बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने एक बदमाश को घायल कर किया गिरफ्तार, दूसरा चकमा देकर हुआ फरार, मुठभेड़ में एक सिपाही घायल, थाना धनारी के गांव कृतिया खलीलपुर के जंगल का मामला
?सोनभद्र: वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, प्रभारी रेंजर म्योरपुर ने ट्रक से भरा कत्थे की लकड़ी पकड़ा, जरहा रेंज से कत्था लोड कर शहरों में जा रहा था खेप, मुखबीर की सूचना पर भोर में मिली सफलता, डीएफओ रेनुकूट के निर्देशन में हो रही है कार्यवाही, सैकड़ो बोटे कत्थे का है ट्रक पर लोड
?कानपुर: सीसामऊ पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशो से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश अमरदीप उर्फ माइकल थापा के पैर में लगी गोली, बजरिया कर्नलगंज निवासी बदमाश अमरदीप पर दर्ज है लूट, चोरी, गुंडाएक्ट सहित करीब एक दर्जन मुकदमे, पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया
?वाराणसी: प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर आज अहम बैठक, प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर विदेश मंत्रालय की टीम पहुचेगी आज वाराणसी, सम्मेलन की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्य मंत्री वी.के सिंह के आने की संभावना, देर शाम प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों के निरीक्षण के बाद विदेश मंत्रालय की टीम के साथ होगी बैठक
?मिर्जापुर: मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के सियरहा जंगल में हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन हुआ सख्त, 8 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व लोक संपत्ति नुकसान का मुकदमा दुआ दर्ज, वनरक्षक व वन दरोगा की तहरीर पर की गई कार्रवाई
खबरो के लिए लॉग ऑन करें
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-