*प्रेस विज्ञप्ति थाना तिवारीपुर गोरखपुर दिनांक 31.05.2022*
*अपहरण के आरोप मे वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार, सम्बन्धित पीडिता/अपृहता बरामद*
दिनांक 15.05.2022 को थाना तिवारीपुर में पंजीकृत मु0अ0स0- 55/2025 धारा 363,366,120 बी भादवि0 से सम्बन्धित पीड़िता की बरामदगी व अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के आदेश/निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर, गोरखपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय द्वारा टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए, उच्चाधिकारीगणो के आदेश के क्रम में महाराष्ट्र जाकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपृहता/पीड़िता को बरामद किया गया तथा उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. शकुन्तला देवी पत्नी राजेन्द्र केवट निवासी विठठ्ल मंदिर 56/1 गायकवाडा पाडा, सेक्शन 36, अम्बेडकर चौक, उल्हासनगर जिला थाणे शहर महाराष्ट्र 2. विशाल पुत्र राजेन्द्र केवट निवासी विठठ्ल मंदिर 56/ 1 गायकवाडा पाडा, सेक्शन 36, अम्बेडकर चौक, उल्हासनगर जिला थाणे शहर महाराष्ट्र को नियर विठठ्ल मंदिर 56/ 1 गायकवाडा पाडा, सेक्शन 36, अम्बेडकर चौक, उल्हासनगर जिला थाणे शहर महाराष्ट्र से पुलिस हिरासत मे लिया गया । अपहृता के संबंध मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता व अभियुक्त का नाम पता-*
1. शकुन्तला देवी पत्नी राजेन्द्र केवट निवासी विठठ्ल मंदिर 56/ 1 गायकवाडा पाडा, सेक्शन 36, अम्बेडकर चौक, उल्हासनगर जिला थाणे शहर महाराष्ट्र ।
2. विशाल पुत्र राजेन्द्र केवट निवासी विठठ्ल मंदिर 56/ 1 गायकवाडा पाडा, सेक्शन 36, अम्बेडकर चौक, उल्हासनगर जिला थाणे शहर महाराष्ट्र ।
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 55/22 धारा 363,366,120बी भादवि0 थाना तिवारीपुर, जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-*
नियर विठठ्ल मंदिर 56/ 1 गायकवाडा पाडा, सेक्शन 36, अम्बेडकर चौक, उल्हासनगर जिला थाणे शहर महाराष्ट्र दिनांक 28.05.2022 समय लगभग 10.00 बजे दिन ।
*गिरफ्तारी टीम के सदस्यो का नामः-*
1. उ0नि0प्रशि0 विनय कुमार पाण्डेय ( थाना तिवारीपुर, गोरखपुर )
2. उ0नि0 प्रशि0 संजय कुमार यादव (थाना तिवारीपुर , गोरखपुर )
3. हे0का0 संजय सिंह ( थाना तिवारीपुर , गोरखपुर )
4. म0का0 दीक्षा शर्मा ( थाना तिवारीपुर , गोरखपुर )
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-