*प्रेस नोट थाना हरपुरबुदहट गोरखपुर दिनांक 07-05-2022*
*अपहरण के आरोप मे अभियुक्त गिरफ्तार, अपृहता बरामद*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* जनपद गोरखपुर के दिशा-निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्ग दर्शन में व प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सुरेश चन्द्र राणा मयहमराह का0 मोहित उपाध्याय व म0का0 राधा शुक्ला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/2022 धारा 363/120बी भादवि से सम्बन्धित पीडिता/अपह्ता को बरामद करते हुए अभियुक्त महेश सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम सुरौली बुजुर्ग थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर को भीटी रावत चौराहा से दिनांक 06-05-2022 समय करीब 18.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
महेश सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम सुरौली बुजुर्ग थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ।
*गिरफ्तार के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 48/2022 धारा 363/120बी भादवि थाना हरपुरबुदहट गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः–*
भीटी रावत चौराहा से समय करीब 18.00 बजे ।
*गिरफ्तारी टीम के सदस्यगणः-*
1. उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र राणा थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2. का0 मोहित उपाध्याय थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
3. म0का0 राधा शुक्ला थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-