*प्रेस नोट थाना चौरीचौरा गोरखपुर दिनांक 02.07.2022*
*अपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, सम्बन्धित अपृहता बरामद*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी, व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के मार्गदर्शन में* उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय हमराह द्वारा दिनांक 01.07.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 229/22 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश उर्फ बेचन पुत्र बैजू निवासी जोधपुर टोला बजहां थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को समय करीब 17.15 बजे जोधपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया एवं सम्बन्धित अपह्रता को बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
आकाश उर्फ बेचन पुत्र बैजू निवासी जोधपुर टोला बजहां थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण–*
मु0अ0सं0 229/22 धारा 363 भादवि थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी-*
सम्बन्धित अपृहता बरामद
*गिरफ्तारी का समय व स्थान-*
दिनांक 01.07.2022 समय करीब 17.15 बजे जोधपुर रेलवे क्रासिंग के पास से
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम–*
1. उ0नि0 सुनील कुमार यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
2. म0का0 रुचि सिंह थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-