February 9, 2025

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा पुलिस लाइन शाहजहांपुर स्थित आदर्श बैरक का किया गया उद्घाटन- अजय मिश्रा

Spread the love

*जनपद शाहजहांपुर*

 

*अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा पुलिस लाइन शाहजहांपुर स्थित आदर्श बैरक का किया गया उद्घाटन*

 

एस. आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, संजीव कुमार बाजपेई अपर पुलिस अधीक्षक लाइन के निर्देशन, अरविंद कुमार क्षेत्र अधिकारी लाइन के पर्यवेक्षण तथा अब्दुल रईस खान प्रतिसार निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन शाहजहांपुर में 50 बेड आदर्श बैरक का का निर्माण कराया गया। आदर्श बैरक का उद्घाटन आज दिनांक 04.05.21 को श्री अविनाश चंद्र अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया तथा मॉडल कांफ्रेंस रूम को तैयार कराया गया, जिसकी आधुनिक सुविधाओं से किसी भी प्रकार की मीटिंग की जा सकेगी। मॉडल बैरक व कॉन्फ्रेंस रूम के स्थापन कार्य के लिए महोदय द्वारा जनपद के समस्त अधिकारीगण की सराहना कर साधुवाद दिया गया।