अपर पुलिस अधीक्षक/ सीओ हंडिया व प्रभारी निरीक्षक हंडिया द्वारा कस्बा हंडिया में आगामी त्योहार के दृष्टिगत किया पैदल गस्त।
हंडिया।प्रयागराज।एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पांडेय के निर्देशन व एसपी गंगापार अभिषेक कुमार कुमार अग्रवाल के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 23 अप्रैल 2022 कोअपर पुलिस अधीक्षक/ सीओ हंडिया डाक्टर भीम कुमार गौतम व प्रभारी निरीक्षक थाना हंडिया धर्मेन्द्र कुमार दुबे द्वारा कस्बा हंडिया में पैदल भृमण कर शांतिपूर्ण ढंग से सभी समुदाय के लोगो अपने – अपने त्योहार को मनाये जाने की अपील किया गया। संदिग्ध वाहन/ ब्यक्तियों को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
More Stories
यूपी में PCS अफ़सरो का तबादला-
UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म-
डायल 112 में अवैध वसूली की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी का एक्शन,सीधे 500 सिपाहियों का किया ट्रांसफर-