अपर्णा यादव के भाजपाई होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी का फेसबुक पोस्ट- क्या बहन-बेटी की भी जाति होती है?
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है. बुधवार को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल हो गईं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party-SP) में शामिल हो गए थे. दिलचस्प है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से भाजपा सांसद हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद संघमित्रा मौर्य को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था. इसको लेकर तरह-तरह के बयान सामने आए थे. अब अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद संघमित्रा मौर्य ने फेसबुक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या बहन-बेटी की भी जाति या धर्म होता है?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हर दिन नए सियासी समीकरण बन रहे हैं. बुधवार 19 जनवरी 2022 को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गईं. समाजवादी पार्टी के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, अपर्णा यादव के भाजपाई होने पर सपाई हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा ने फेसबुक पोस्ट किया है. संघमित्रा मौर्य ने लिखा, ‘संस्कार… शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती हैं तो स्वागत! क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (विष्ट) अगड़े वर्ग से है?’
संघमित्रा मौर्य ने आगे लिखा, ‘क्या बहन-बेटी की भी जाति और धर्म होता है? अगड़ा (सवर्ण) भाजपा में आता है तो राष्ट्रवादी और वह वोट भाजपा को करेगा या नहीं इसपर सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नहीं जाता है. लेकिन, पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही और उसके वोट पर सवाल खड़े हो रहे हैं…ऐसा क्यों? कृप्या सलाह न दें कि मैं कहां जाऊं और क्या करूं. मैं जहां हूं, ठीक हूं.’ बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए थे. उनकी बेटी और भाजपा से सांसद संघमित्रा मौर्य को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई थीं.
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-