अपराधियो की तलाश के दौरान पुलिस ने चार देशी बम के साथ एक युवक को पकड़ा
धूमनगंज प्रयागराज।धूमनगंज पुलिस ने अपराधियो की तलाश के दौरान चार देशी बम के साथ क्षेत्र के एक शातिर युवक को पकड़ा।पुलिस का कहना उसकी आपराधिक कुंडली निकाली गई तो अलग अलग आरोप से जुड़े कुल आधा दर्जन के करीब मुकदमा दर्ज पाये गये।बरामद हुए अवैध देशी बमो के बारे में सघन पूछतांछ की गई जिसके बाद थाने पर संबन्धित मुकदमा दर्ज कर उसे जेल के लिए रवाना किया गया।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध बैठक सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने क्षेत्रो में शांति ब्यवस्था कायम करने तथा अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु दिए गये कड़े निर्देश पर प्रयागराज नगर धूमनगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम थाना क्षेत्र मुंडेरा में अपराधियों की तलाश कर रही थी पुलिस के अनुसार इसी दौरान संदेह होने पर जब एक शातिर युवक को रोका गया तो तलासी के दौरान चार देशी बम के साथ एक युवक हाथ लगा।पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक तिवारी उर्फ फिंच पुत्र गणेश तिवारी निवासी 92 ए/12जे मुंडेरागांव भूसा वाली गली थाना धूमनगंज प्रयागराज बताया। बम समेत उसे थाने पर लाया गया विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही पूरी की। FTR
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-