February 9, 2025

अपराधिक मामलों में संलिप्त 04 व्यक्तियों के 06 शस्त्र लाइसेंस निलंबित-

Spread the love

*प्रेस नोट जनपद गोरखपुर दिनांक 21.09.2022*

 

*अपराधिक मामलों में संलिप्त 04 व्यक्तियों के 06 शस्त्र लाइसेंस निलंबित*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेन्स निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई थी जिसके क्रम में जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा 04 व्यक्तियों 1- बालेन्दु ओझा 2- गोरखनाथ गुप्ता 3- ओमकार नाथ गुप्ता व 4- कमलेश कुमार का शस्त्र लाइसेन्स निलम्बित किया गया है निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है ।

 

*विवरण जिन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेन्स निलम्बित किया गया*

 

*1- बालेन्दु प्रसाद ओझा पुत्र स्व0 हरिवंश प्रसाद ओझा निवासी असवनपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर*

i.32 बोर रिवाल्वर का लाइसेन्स निलम्बित

ii.डी0बी0बी0एल0 गन 12 बोर का लाइसेन्स निलम्बित

 

*2- ओमकार नाथ गुप्ता पुत्र चौथी प्रसाद निवासी ग्राम बांसपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर*

i.32 बोर रिवाल्वर का लाइसेन्स निलम्बित

ii.राइफल 315 बोर का लाइसेन्स निलम्बित

 

*3- गोरखनाथ गुप्ता पुत्र चौथी प्रसाद निवासी ग्राम बांसपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर*

डी0बी0बी0एल0 गन 12 बोर का लाइसेन्स निलम्बित

 

*4- कमलेश कुमार पुत्र शम्भू नाथ निवासी ग्राम बसिया थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर*

रिवाल्वर का लाइसेन्स निलम्बित