*प्रेस नोट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर दिनांक 26.09.2022*
*अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री में संलिप्त अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन में* तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजघाट व टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त लाखन पुत्र स्व. विजय शर्मा निवासी दयालपुर निकट एकमा रेलवे स्टेशन जनपद एकमा राज्य बिहार हाल मुकाम अमरुद मंडी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, 50 ग्राम यूरिया व 50 ग्राम नौसादर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना राजघाट गोरखपुर में मु0अ0सं0 274/2022 धारा 272 भा0द0वि0 व 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
लाखन पुत्र स्व. विजय शर्मा निवासी दयालपुर निकट एकमा रेलवे स्टेशन जनपद एकमा राज्य बिहार हाल मुकाम अमरुद मंडी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 274/2022 धारा 272 भा0द0वि0 व 60 आबकारी अधि0 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
40 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, 50 ग्राम यूरिया व 50 ग्राम नौसादर बरामद
*गिरफ्तारी टीम में सम्मिलित पुलिस अधि0/कर्मचारीगण-*
1-उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2-कां0 रवि कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3-कां0 हृदयेश कुमार सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-