*बच्चे अपने परिवार और रिश्तेदारों को मतदान के लिये बूथ पर अवश्य भेजें-जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अभिषेक गोयल संग डा. सम्पूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में स्कूली बच्चों के द्वारा मतदान करने से सम्बंधित चित्रकला प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर सभी को मतदान की शपथ दिलाई।
बच्चों के कला कौशल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने बहुत अच्छी ड्राईंग बनायी है कुछ बच्चों ने तो फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स की तरह बहुत अच्छी चित्रकला का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बच्चों को से कहा कि वे अपने अपने घर से सभी मतदाताओं दादा, दादी,माता, पिता,चाचा,चाची,भाई बहन पास पड़ोस तथा सभी सम्बन्धियों को पहले मतदान करने के लिए 7 मार्च को पोलिंग बूथ पर अवश्य भेजेंगे। दो लाख बच्चे सरकारी तथा इतने ही बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं इनके परिवार को जोड़ा जाय तो बीस लाख लोग होते हैं जिनको ये प्रभावित एवं प्रोत्साहित कर सकते हैं अगर ये बच्चे जोर देकर सभी मतदाताओं का मतदान करायेंगे तो अवश्य ही मतदान प्रतिशत अच्छा होगा।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ