January 18, 2025

अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी-

Spread the love

*प्रेस नोट जनपद गाजीपुर*

*दिनांक 09.01.2023*

*Ghazipur Police Crackdown*

*अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी व कब्जे से 1124 ग्राम हेरोइन (जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रू0), दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व विक्री का 62,100 रू0, 01 अदद स्कूटी वाहन, बरामद करने में स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 09.01.2023 को स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम व निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ मय हमराह मुखबीर की सूचना के आधार पर अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह को जमानिया मोड़ गाजीपुर के पास से अभियुक्तगण 1. गंगाराम पुत्र स्व0 सूरज लाल निवासी नेवला थाना मसौली जिला बाराबंकी 2. मनोहर प्रसाद कसेरा पुत्र स्व0 अन्नू प्रसाद कसेरा निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 3. सुधीर कुमार राय पुत्र स्व0 विश्वनाथ राय निवासी बेटावर कला थाना जमानिया जिला गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 1124 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ), दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व बिक्री का 62,100 रू0, 01 अदद स्कूटी वाहन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली गाजीपुर में अन्तर्गत धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-*

*(1).गंगाराम पुत्र स्व0 सूरज लाल निवासी नेवला थाना मसौली जिला बाराबंकी*

मु0अ0सं0 9/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली, गाजीपुर ।

*(2).मनोहर प्रसाद कसेरा पुत्र स्व0 अन्नू प्रसाद कसेरा निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर*

मु0अ0सं0 9/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली, गाजीपुर ।

*(3).सुधीर कुमार राय पुत्र स्व0 श्री विश्वनाथ राय निवासी बेटावर कला थाना जमानिया जिला गाजीपुर*

1. मु0अ0सं0 709/15 धारा 8/21 NDPS ACT व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुहवल, गाजीपुर ।

2. मु0अ0सं0 9/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली, गाजीपुर ।

*बरामदगी-*

कब्जे से 1124 ग्राम हेरोइन , दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व विक्री का 62,100 रू0, 01 अदद स्कूटी वाहन ।

*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0 का नाम*

1- प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय टीम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

2- निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ सिंह मय टीम,थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

3- उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर ।

4- उ0नि0 सुनील तिवारी, सर्विलास सेल प्रभारी जनपद गाजीपुर ।

5- उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी विश्वेरगंज थाना कोतवाली गाजीपुर ।

6- उ0नि0 अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी, गोराबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर ।

7- उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।