*अन्तर जनपदीय इनामिया अपराधी को लोहता पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*तमंचा कारतूस 11050 नगद बरामद*
*लोहता*। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के उच्चाधिकारियो के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में मंगलवार की रात मुखबीर की सूचना पर लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में लोहरापुर अंडर पास के समीप से एक अन्तर जनपदीय इनामियाअपराधी को उस समय धर दबोचा जब वह कही भागने की फिराक में था।
लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राज कमल साहनी 25 वर्ष स्थानीय घमहापुर का रहने वाला है। इस के खिलाफ थाना लोहता,राजातालाब,मुगलसराय,अलीनगर में कुल 06 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। जिसे गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। तलासी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर,दो जिन्दा कारतूस,11050 रुपये बरामद कर के सम्बंधित धरा में जेल भेज दिया गया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-