October 4, 2024

*अनेई बिजली उप केंद्र बना धन वसूली का अड्डा*

Spread the love

वाराणसी/बड़ागाँव
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी द्वारा सौभाग्य योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड के जिला वाराणसी में अनेई पावर हाउस के एसडीओ आर एन यादव द्वारा ग्राम सभा सोनपुरवा मे आज भी लोग 400 मीटर से 500 मीटर की दूरी तक केबल खींचकर के बिजली जलाने के लिए मजबूर हैं एसडीओ साहब से विद्युतीकरण के लिए बात की जाती है तो यह कह कर बात को टाल देते हैं क्योंकि वहां पर हमारा काम नहीं है जुलाई 2018 को दो पोल गिरा था आज तक पोल लगा नहीं और ऊपर से तार भी काटकर पावर हाउस के लोग उठा ले गए सोनपुरवा गांव का विद्युतीकरण नहीं हो पाया है एसडीओ की लापरवाही की वजह से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है जब कोई एसडीओ से बात करते है तो वह धमकाने वाली बात करते हैं जिसके लिए यहांअनेई पावर हाउस पर बिजली के नाम पर अवैध वसूली भी की जाती है जिसके वजह से उपभोक्ता काफी परेशान है और बिजली नहीं दिया जाता है एसडीओ अनेई और जेई के कुछ लोग है जो कि पावर हाउस पर रखकर उनके द्वारा वसूली कराकर पैसे इकट्ठा करते हैं जिसके वजह से आए दिन ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है जिसका जीता जागता सबूत ग्राम सभा सोनपुरवा है।