*अनुपस्थित मतदान कार्मिक 02 मार्च तक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा होगी एफआईआर*
वाराणसी। रविवार को उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 3 पीठासीन, 01 प्रथम मतदान, 01 द्वितीय मतदान एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी, रानी मुरार इंटर कॉलेज में 02 पीठासीन, 02 प्रथम मतदान, 01 द्वितीय मतदान एवं 03 तृतीय मतदान अधिकारी तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 03 पीठासीन, 01 प्रथम मतदान एवं 03 तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 08 पीठासीन, 04 प्रथम मतदान, 08 द्वितीय मतदान एवं 07 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 01 पीठासीन, 03 प्रथम मतदान, 02 द्वितीय मतदान एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी, रानी मुरार इंटर कॉलेज में 04 पीठासीन, 02 प्रथम मतदान, 02 द्वितीय मतदान एवं 01 तृतीय मतदान अधिकारी तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 04 पीठासीन, 02 प्रथम मतदान, 03 द्वितीय मतदान एवं 03 तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 09 पीठासीन, 07 प्रथम मतदान, 07 द्वितीय मतदान एवं 08 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उदय प्रताप इंटर कॉलेज में 19, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में 17 तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में 22 सहित कुल 58 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। कुल 3040 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में 2982 कार्मिक उपस्थित रहे।
अनुपस्थित मतदान कार्मिक 02 मार्च, 2022 तक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा उनके विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ