January 20, 2025

अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों की कस्टडी रिमांड आज पूरी, आरोपियों ने बताई वारदात की पूरी कहानी-

Spread the love

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद

 

अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों की कस्टडी रिमांड आज पूरी, आरोपियों ने बताई वारदात की पूरी कहानी

पांच दिन के रिमांड के दौरान इन बदमाशों ने एसआईटी के सामने कई राज उगले हैं। इसमें आरोपियों ने इस पूरी वारदात की कहानी बताई। हालांकि अभी भी इस वारदात से जुड़े कई सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। एसआईटी और एसटीएफ आरोपियों द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर अब वारदात की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।

 

प्रयागराज, 23 अप्रैल:- माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपियों की कस्टडी रिमांड आज पूरी हो रही है, मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी उसे कोर्ट में पेश करेगी, जहां से तीनों आरोपियों को वापस प्रतापगढ़ जेल भेजा जा सकता है। पांच दिन के रिमांड के दौरान इन बदमाशों ने एसआईटी के सामने कई राज उगले हैं। इसमें आरोपियों ने इस पूरी वारदात की कहानी बताई। हालांकि अभी भी इस वारदात से जुड़े कई सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। एसआईटी और एसटीएफ आरोपियों द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर अब वारदात की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस का मुख्य टारगेट अब वारदात के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का है।