January 15, 2025

अतरसुइया के बाद हंडिया के सिपाही का वीडियो वायरल-

Spread the love

अतरसुइया के बाद हंडिया के सिपाही का वीडियो वायरल

प्रयागराज – सोशल मीडिया पर सिपाहियों का क्रेज बढ़ गया है। रविवार को एसएसपी ने मीरापुर पुलिस चौकी के सामने वीडियो बनाने के आरोप में सिपाही रमेश को निलंबित किया था। अब नया वीडियो हंडिया थाने के एक सिपाही का वायरल हुआ है। इस वीडियो में सिविल लाइंस रिलायंस ट्रेंड् शोरूम के बाहर सड़क पर सिपाही फिल्मी अंदाज में एक्टिंग कर रहा है। किसी ने वीडियो को ट्वीट करके शिकायत की। इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद सीओ हंडिया को जांच सौंपी गई है।