अढौली गांव में नहर कटने से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का सकिपा ने मांगा मुआवजा*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी ने सरसवा ब्लॉक के अढौली गांव में नहर के कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा जलमग्न हुई फसलों के नुकसान का सिचाई विभाग और जिला प्रशासन से मुआवजा मांगा है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस मामले में बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नहर कटी है और किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। अजय सोनी के मुताबिक सिंचाई विभाग की खाऊ कमाऊ नीति के कारण सिंचाई विभाग के ठेकेदार सिल्ट सफाई के कामों में भारी मनमानी करते हैं और मानक को दरकिनार कर काम करते हैं। सिल्ट सफाई के दौरान नहरों की पटरियों को अच्छी तरह से दुरुस्त नहीं करते जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं क्योंकि मौके पर पहुंचे बगैर, सिंचाई विभाग के अधिकारी ठेकेदारों से कमीशन लेकर कामों का भुगतान कर देते हैं जिसकी वजह से अक्सर नहरें कट जाती हैं और किसानों को आए दिन भारी नुकसान होता है।
इस सम्बन्ध में समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग से मांग किया है कि जिन जिन किसानों की फसलों का जलजमाव से नुकसान हुआ है, उन किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए समुचित मुवावजा प्रदान किया जाए। आगे कहा कि जल्द ही इस मामले में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित नही की गई और किसानों को समुचित मुुवावजा नहीं दिया गया तो समर्थ किसान पार्टी आंदोलन करेगी और किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी।
More Stories
परम आदरणीय पिता तुल्य डॉ इंद्रेश कुमार जी का वाराणसी आगमन
सी.आई. बी. परिवार के तरफ से विशेष सूचना
सनातन ब्रह्म समाज के तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण